… अब टनकपुर से गैरसैंण तक सीधी जाएगी रोडवेज की बस, स्थानीय लोगों की मांग का सीएम धामी ने लिया संज्ञान
देहरादून। पिछले दिनों गैरसैंण में हुए उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आसपास के इलाकों का भ्रमण किया तो लोगों ने उनके समक्ष अपनी समस्या रखी। लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की थी कि उत्तराखंड परिवहन निगम की टनकपुर गनाई बस सेवा को गैरसैंण तक संचालित किया जाए, जिसको लेकर आज आदेश जारी हो गया है।
इस बारे में उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) सीपी कपूर ने बताया है कि टनकपुर से गैरसैंण बीच उत्तराखंड परिवहन निगम को बस सेवा को शुरू कर दिया गया है। बस सुबह 6 बजे चम्पावत जिले के टनकपुर से प्रस्थान करेगी और शाम को करीब 07.30 बजे गैरसैंण पहुंचेगी।
वहीं गैरसैंण से टनकपुर आने वाले यात्रियों के लिए ये बस सुबह 5 बजे गैरसैंण से चलेगी और शाम को करीब 6 बजे टनकपुर पहुंचेगी। इस बस के चलने से टनकपुर और गैरसैंण के बीच सफर करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। पहले उत्तराखंड रोडवेज की ये बस सेवा गनाई तक ही जाती थी।
मालूम हो कि बीती 21 से 23 अगस्त के बीच उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र गैरसैंण विधानसभा में आहूत किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण के आसपास के गांवों का भ्रमण भी किया था, तब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को सुना था।