चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

पीसीएस परीक्षा : चम्पावत जिले के इन युवाओं को आप भी बधाई दें…

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की PCS सिविल सर्विस परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित हो गया है। परीक्षा में चम्पावत जिले के 3 अभ्यर्थियों को भी सफलता मिली है। वहीं लोहाघाट के अभिनव गहतोड़ी का ARTO और टनकपुर की अंजलि चंद का BEO (खंड शिक्षाधिकारी) के पद पर चयन हुआ है। डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित वैभव कांडपाल इस वक्त अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वैभव की मां लीला कांडपाल जीजीआईसी लोहाघाट में शिक्षिका हैं, जबकि पिता राजेंद्र प्रसाद कांडपाल लोहाघाट गैस कार्यालय से सेवानिवृत्त हैं।

पीसीएस परीक्षा में द्वितीय रैंक पाने वाले वैभव कांडपाल

लोहाघाट मीना बाजार के अभिनव गहतोड़ी का ARTO पद पर चयन हुआ है। व्यापारी लीलांबर गहतोड़ी और मंजू गहतोड़ी के बेटे अभिनव गहतोड़ी इस वक्त पिथौरागढ़ में पूर्ति निरीक्षक के पद पर सेवा दे रहे हैं।

एआरटीओ के पद पर चयनित हुए अभिनव गहतोड़ी

वहीं जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर ककरालीगेट की अंजली चंद को भी शानदार सफलता मिली है। होटल व्यवसाई प्रकाश चंद और गृहणी दीपा चंद की बेटी का खंड शिक्षाधिकारी पद पर चयन हुआ है। उन्होंने कामयाबी का श्रेय माता-पिता के अलावा चाचा MDM इंटर कॉलेज के प्रबंधक व हरेला क्लब के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र चंद और टनकपुर के SDM रहे CITIZEN LIBRARY के संस्थापक हिमांशु कफल्टिया को दिया है।

खंड शिक्षाधिकारी के पद पर चयनित हुईं अंजलि चंद

Ad