…अब पांच मंजिला बनेगा टनकपुर का अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT), करीब पांच गुना बढ़ गई लागत, शासन को भेजा गया संशोधित प्रस्ताव
टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर में बन रहे दो मंजिला अंतरराज्यीय बस टर्मिनल को अब पांच मंजिला बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल टर्मिनल की पांचवीं मंजिल में होटल, तीसरी में दुकानें और चौथी में आडिटोरियम बनेगा। 55.97 करोड़ से बढ़कर इसकी लागत 242.35 करोड़ रुपये हो गई है। कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम लोहाघाट ने संशोधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। पुराने प्रस्ताव पर 45 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है।
याद रहे ब्रितानी दौर से ही टनकपुर क्षेत्र पहाड़ का प्रमुख व्यापारिक केंद्र और पड़ाव रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने नगर को वर्ष 2023 में आईएसबीटी की सौगात दी। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर गिरीश पंत ने बताया है कि अगस्त 2023 में 55.97 करोड़ की लागत से बस टर्मिनल का निर्माण शुरू हुआ। इसमें दो मंजिला रोडवेज बस टर्मिनल, डिपो वर्कशॉप बिल्डिंग, रीजनल वर्कशॉप और टायर शॉप का निर्माण होना था। इसका 45 प्रतिशत कार्य पूरा होे गया है। आधुनिक बस टर्मिनल, बस डिपो में 100 यात्री क्षमता युक्त वातानुकूलित प्रतीक्षालय, 100 यात्री क्षमता फूड कोर्ट, 170 वाहन क्षमता युक्त कार पार्किंग, पुरुष और महिला डॉरमेट्री, 12 बसों के बोर्डिंग प्लेटफार्म, 24 बसों का बस पार्किंग, 7 बसों के इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग युक्त पार्किंग सुविधा, 20 बसों की वर्कशॉप सुविधा, शॉपिंग स्टोर, रेस्टोरेंट, डिस्पेंसरी, पुरुष और महिला शौचालय बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर कुल 242.35 लागत का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इसमें बस टर्मिनल भवन को दो मंजिला से बढ़ाकर पांच मंजिला किया रहा है। जल्द की धन स्वीकृत होने की आगे का कार्य शुरू हो जाएगा।
डेढ़ सौ क्षमता का कांफ्रेंस हाल और रेस्टोरेंट भी बनेगा
टनकपुर। आईएसबीटी के दूसरे मंजिल में आडिटोरियम, डेढ़ सौ क्षमता का कान्फ्रेंस हाल, पांचवीं मंजिल में 14 कमरे का होटल बनेगा। इसके अलावा नए प्रस्ताव में होटल के साथ पांचवीं मंजिल में रेस्टोरेंट भी प्रस्तावित है। परिसर में एक टाइम कीपर भवन, 13 दुकानों का शापिंग कांप्लैक्स, एक पेट्रोल पंप, कर्मियों के रहने के लिए 12 टाइप टू क्वार्टर, 12 टाइप थ्री क्वार्टर और टाइप फोर के क्वार्टर भी प्रस्तावित हैं।
आईएसबीटी के पुराने स्वीकृत प्रोजेक्ट में 45 प्रतिशत कार्य में टायर शाॅप, वर्कशाप का निर्माण पूरा हो गया है। लागत 55.97 करोड़ से दो मंजिला टर्मिनल में छत डाली गई है। बेसमेंट का भी कार्य पूरा हो रहा है। अब फंड खत्म होने पर शेष रकम की डिमांड की गई है। गिरीश पंत, प्रोजेक्ट मैजर, उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम लोहाघाट