चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

टनकपुर : हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार पति पत्नी घायल

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर से आनंद विहार दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज की बस की टक्कर से स्कूटी सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। आमबाग निवासी दंपति स्कूटी से आर्मी कैंटीन जा रहा था।

जानकारी के अनुसार मंगलवार 30 जुलाई को नवीन सिंह उम्र 36 वर्ष पुत्र उदय सिंह निवासी आमबाग टनकपुर अपनी पत्नी ज्योति उम्र 35 वर्ष को लेकर अपनी स्कूटी संख्या RJ20LS/3529 से बनबसा आर्मी कैंटीन सामान लेने जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही नवीन ने स्कूटी को आर्मी कैंटीन की ओर मोड़ा उनकी स्कूटी पीछे जा रही हरियाणा गुरुग्राम डिपो की बस संख्या HR55GV/3705 की चपेट में आ गई। हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान द्वारा अपने वाहन से प्राथमिक उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। दंपति के सिर और पांव में गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल नवीन सिंह बिष्ट सेना में कुमाऊं रेजिमेंट के कमांडो बताये जा रहे हैं, जो सोमवार को छुट्टी पर घर आये थे। मंगलवार को दोनों पति पत्नी आर्मी कैंट की कैंटीन से घरेलू सामान खरीदने जा रहे थे। तब ये हादसा हो गया। घायलों का उपचार करने वाली टीम में डॉ. मानवेन्द्र शुक्ला के साथ नर्सिंग ऑफिसर निशा आर्या, तारा सिंह रावत, वार्ड ब्वाय करमवीर आर्य, सुनील नरियाल और अर्जुन शर्मा शामिल रहे।