उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

अब 31 अगस्त तक होंगे कर्मचारियों के तबादले, शासन ने तीसरी बार बढ़ाई डेट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। शासन ने स्थानान्तरण सत्र 2024-25 में लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण आदेश निर्गत करने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2024 तक करने का निर्णय लिया है। पूर्व में स्थानान्तरण आदेश निर्गत किए जाने की अन्तिम तिथि 10 जुलाई रखी गई थी, जिसे 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया था। अब तीसरी बार अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है।

आचार संहिता की वजह से समय पर नहीं हुए कर्मचारियों के तबादले: राज्य में स्थानांतरण नियमावली के तहत राज्य भर के कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण की समय सीमा तय की गई है। खास बात यह है कि इस बार प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता प्रभावी थी। ऐसे में कर्मचारियों के तबादले समय पर नहीं हो पाए थे। इसी को देखते हुए शासन ने स्थानांतरण की समय सीमा को आगे बढ़ाते हुए 10 जुलाई तक किया था। दरअसल, राज्य में स्थानांतरण नियमावली के तहत 10 जून तक ही स्थानांतरण किए जा सकते हैं। शासन ने इसमें छूट देते हुए एक महीने का समय विभागों को स्थानांतरण के लिए दिया था।

तबादला सत्र को एक महीना और बढ़ाने का लिया गया फैसला: इसके बाद दूसरी बार स्थानांतरण के लिए समय सीमा को बढ़ाते हुए 31 जुलाई कर दी गई थी, जबकि अब मानसून और आपदा को देखते हुए एक महीना और बढ़ाने पर निर्णय लिया गया। इसके लिए शासन में फाइल भेजी गई। जिसे मुख्यमंत्री मे मंजूरी दे दी है. जिसके बाद आदेश जारी कर दिया गया है।