उत्तराखण्डजनपद चम्पावत

…अब इस तारीख को होगी थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा, इस दिन से मिलेंगे प्रवेश पत्र

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। भर्ती निर्देशक भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा अवगत कराया गया है कि थलसेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के अधीन 15 फरवरी से 22 फरवरी, 2021 के बीच सेना छावनी रानीखेत में चम्पावत और पिथौरागढ़ जिलों की, जो सेना भर्ती हुई थी उनमें से जो अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षण ( Medical Exam ) में सफल हुए उनकी लिखित परीक्षा अब दिनांक 25 जुलाई, 2021 को होगी। चिकित्सा परीक्षण ( Medical Exam ) में सफल हुए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त निर्धारित तिथि पर उचित स्थान पर ससमय पहुंचकर प्राप्त कर सकते हैं। जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़ की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 12 जुलाई, 2021 को धारचूला, गनाईगंगोली और मुनस्यारी व 13 जुलाई को देवथल, बंगापानी, डीडीहाट और बेरीनाग तहसील के अभ्यर्थी, इसी प्रकार 14 जुलाई, 2021 को थल, गंगोलीहाट,कनालीछीना और बाराकोट व 15 जुलाई,2021 को चंपावत पूर्णागिरी के अभ्यर्थी तथा 16 जुलाई, 2021 को लोहाघाट व पाटी तहसील के अभ्यर्थी,इसी क्रम में 17 जुलाई, 2021 को तहसील पिथौरागढ़ के निवासी अभ्यर्थी ससमय अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। कोविड-19 के दृष्टिगत सभी अभ्यर्थी अपने साथ मास्क और सैनिटाइजर अवश्य लेकर आएं।