राजकीय महाविद्यालय टनकपुर का राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैलानीगोठ में हुआ एनएसएस कैंप का शुभारंभ
टनकपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैलानीगोठ में सात दिवसीय विशेष कैंप का प्रारंभ हुआ। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अनुपमा तिवारी ने की। शिविरार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत गाया। शिविर के दौरान स्वयंसेवी स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति इत्यादि सामाजिक विषयों से संबंधित विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त वरिष्ठ प्रवक्ता गण तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सैलानीगोठ की प्रधानाध्यापिका आशा आर्य भी उपस्थिति रहीं। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा मक्कड़ द्वारा किया गया। शिविरार्थियों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
शिविर के दूसरे दिन स्वीप कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय मतदाता शपथ एवं रैली का आयोजन किया गया। साथ ही विद्यार्थियों से स्लोगन व चार्ट प्रतियोगिता के माध्यम से भी जन जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया। कार्यक्रम का संचालन नोडल प्रभारी डॉ. सुल्तान सिंह यादव, एनएसएस की कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सुषमा मक्कड़ ने संयुक्त रूप से रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।