उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतमस्वास्थ

देहरादून और हरिद्वार में एक्टिव कोरोना, उत्तराखंड में 22 पहुंची संक्रमितों की संख्या

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। बीते रोज देहरादून जिले के चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जबकि एक हरिद्वार निवासी कोरोना संक्रमित पाया गया। देहरादून के ऋषिकेश में एक और मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद देहरादून जनपद में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज और बीते रोज पाए गए सभी संक्रमितों की हालत फिलहाल सामान्य है। देहरादून के सीएमओ डॉक्टर मनोज कुमार शर्मा के मुताबिक बुधवार को चार मरीज देहरादून के जबकि एक हरिद्वार का कोरोना संक्रमित मिला है। उन्होंने बताया हाथीबड़कला क्षेत्र के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति हाल ही में चार धाम यात्रा से लौटे। यात्रा से लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्होंने जब निजी लैब में कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई।

इसके अलावा रायपुर के दो पुरुष 50 और 55 वर्षीय और सैलाकुई की 48 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। हरिद्वार के भी 59 वर्षीय बुजुर्ग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि यदि खांसी, जुखाम बुखार जैसे लक्षण दिख रहे हो तो तुरंत नजदीक अस्पताल में जाकर इलाज कराएं, हालांकि इससे घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी की गई कोरोना रिपोर्ट के अनुसार कुल 27 कोरोना के संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की गई। जांच में ऋषिकेश से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया जो माइग्रेटेड है। इस महीने अभी तक 195 मरीजों की कोरोना जांच की जा चुकी है। वर्तमान में तीन कोरोना के एक्टिव केस हैं।

Ad