इंटर्नशिप कर रही नर्स ने शुरू कर दिया नशे का कारोबार, रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ की एएनटीएफ और जीआरपी टीम ने प्रातः रेलवे स्टेशन क्षेत्र से लाखों की कीमती स्मैक के साथ एक महिला नशा तस्कर को गिरप्तार करने में सफलता पाई है। पकड़ी गई नशा तस्कर महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में नर्स की इंटरशिप कर रही थी। टीम ने पकड़ी गई नशा तस्कर से 96 ग्राम स्मैक बरामद कर उसे विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
सोमवार को एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना जीआरपी जनपद देहरादून स्थित रेलवे स्टेशन से थाना जीआरपी के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता से 96 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक बरेली से लेकर आई थी, जिसको वह उत्तरकाशी सप्लाई करती थी व आसपास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करवाती थी। इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है। जिन पर कार्यवाही की जायेगी।


