थानाध्यक्ष का अश्लील ओडियो हुआ वायरल, कांग्रेस विधायक ने डीजीपी से मिलकर की आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग

उधमसिंह नगर जनपद के थाना पंतनगर के थानाध्यक्ष का शर्मसार करने वाला एक अश्लील ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें थाना प्रभारी कथित रूप से एक युवती के साथ अश्लील बातचीत कर रहे हैं। मामले का खुलासा किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने किया है। उन्होंने देहरादून पहुंचकर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार से मुलाकात करके थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों पंतनगर थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें एक परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे परिवार के पिता और पुत्री को जेल भेज दिया था। इस दौरान जेल गए परिवार की दूसरी पुत्री ने भी पुलिस को तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की। इस बीच जेल गए पिता और पुत्री जमानत पर जेल से बाहर आ गए। दूसरी तरफ कई बार मुकदमा कायम कराने के लिए पंतनगर थाने पर जाने के कारण थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी ने युवती से अश्लील बातचीत शुरू कर दी। युवती ने थाना प्रभारी की बातचीत रिकार्ड कर ली और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ से इसकी शिकायत की। जिसके बाद किच्छा विधायक बेहड़ ने देहरादून में डीजीपी अभिनव कुमार से मिलकर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। किच्छा विधायक बेहड़ ने बताया कि डीजीपी से इस मामले की जांच के आदेश देने व आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई है। विधायक बेहड ने रुद्रपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर थाना प्रभारी डांगी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच कर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सस्पेंसन की मांग की है। शिकायती पत्र मिलने के बाद डीजीपी अभिनव कुमार ने मामले के जांच के आदेश दिये हैं।
वायरल ऑडियो के कुछ अंश
आडियो में थानाध्यक्ष युवती से कहते हैं कि कहां मिलोगी? युवती ने अपने पिता के कार्यालय में मिलने को कहा। थानाध्यक्ष कहते हैं कि मार्केट में सब देखेंगे। युवती ने कहा कि कहां मिलेंगे तो थानाध्यक्ष बोले गाड़ी में बैठेंगे, झा कालोनी के आसपास कोई नहीं देखेगा। इसके बाद थानाध्यक्ष युवती से अनुचित बात करते हैं। युवती कुछ देर के लिए खामोश हो जाती है। थोड़ी ही देर बाद कोई उत्तर न मिलने पर फिर से थानाध्यक्ष बोलते हैं कि कल अच्छी लग रही थी। आपत्तिजनक डिमांड करते हैं। जिस पर युवती असमर्थता जाहिर करती है। युवती कहती है कि सर मेरा काम कर दीजिए तो थानाध्यक्ष कुछ कहने लगे। युवती कह रही है कि मैं मना कर रही हूं, फिर भी सर आप ऐसी बात कर रहे हैं।
डीजीपी से की मामले की शिकायत, बैठाई जांच
किच्छा विधायक बेहड़ ने बताया कि मामला गंभीर है। इसकी शिकायत उन्होंने बुधवार को डीजीपी उत्तराखंड से की है। डीजीपी ने आइपीएस पी रेणुका देवी को जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसके बाद गुरुवार को पुलिस की एक अधिकारी पंतनगर निवासी पीड़ित पक्ष के यहां पहुंचा और उनके बयान दर्ज किया गया है। बेहड़ ने कहा कि जिले के थानों में एसएसपी का कंट्रोल नहीं रह गया है। पुलिस हेडक्वार्टर में जिले की पुलिस की छबि खराब है। बेहड़ ने बताया कि आरोपित थानाध्यक्ष ने उनके छोटे भाई से भी मिलकर मामला रफा दफा करने का दबाव बनाया। बेहड़ ने कहा कि पीड़िता की मदद करने के बजाय थानाध्यक्ष अश्लील बातें कर रहे हैं। यह है एसओ की कार्यशैली, ऐसे में फरियादियों की समस्याओं का समाधान कैसे करते होंगे। कहा कि पीड़िता पर भी दबाव बनाकर प्रकरण को दबाने या फिर थानाध्यक्ष को बचाने की कोशिश की गई तो कांग्रेस प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी। इधर, प्रेस वार्ता के बाद ऑडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस प्रशासन में खलबली मची है। लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
