जनपद चम्पावत

सीएम की घोषणाओं को धरातल पर उतारें अधिकारी : डीएम नरेंद्र भंडारी

ख़बर शेयर करें -

डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने अधिकारियों को सीएम की घोषणाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीएम घोषणा लागू करने के लिए सभी प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम भंडारी ने सीएम की घोषणाओं से संबंधित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने घोषणाओं को लागू करने के लिए भूमि, भवन, उपकरण, टेंडर आदि की प्रक्रिया शीघ्र करने को कहा। इस दौरान उन्होंने भूमि या भवन नहीं होने पर अन्य विभाग से इस कार्य में मदद लेने को कहा। डीएम ने पर्यटन, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत सभी घोषणाओं को धरातल पर लाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ आरसी कांडपाल, एडीएम हेमंत वर्मा, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, डीडीओ एसके पंत, सीईओ जितेंद्र सक्सेना, डीएचओ टीएन पांडे, डीपीआरओ रामपाल सिंह, सीएओ गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad