Monday, December 23, 2024
Latest:
जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

शुक्रवार को टनकपुर व बनबसा वालों को गर्मी बहुत सताएगी, ये होगी वजह

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। बारिश की वजह से उमस भी बनी हुई है। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी से निजात ​पाने के लिए लोगों के लिए एसी, पंखे व कूलर का ही सहारा होता है। वे भी तब चलेंगे जब बिजली होगी। शुक्रवार को टनकपुर व बनबसा की बिजली दिन भर गुल रहेगी। इसके चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना होगा। यूपीसीएल के ईई एसके गुप्ता ने बताया है कि 33/11 केवी उपसंस्थान खटीमा में मरम्मत व अनुरक्षण का कार्य होने के कारण 16 जुलाई को टनकपुर व बनबसा की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक ​बाधित रहेगी।