शुक्रवार को टनकपुर व बनबसा वालों को गर्मी बहुत सताएगी, ये होगी वजह
टनकपुर। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। बारिश की वजह से उमस भी बनी हुई है। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों के लिए एसी, पंखे व कूलर का ही सहारा होता है। वे भी तब चलेंगे जब बिजली होगी। शुक्रवार को टनकपुर व बनबसा की बिजली दिन भर गुल रहेगी। इसके चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना होगा। यूपीसीएल के ईई एसके गुप्ता ने बताया है कि 33/11 केवी उपसंस्थान खटीमा में मरम्मत व अनुरक्षण का कार्य होने के कारण 16 जुलाई को टनकपुर व बनबसा की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक बाधित रहेगी।