पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दिन कांग्रेस सभी जिलों के 12 शिवालयों का गंगाजल से करेगी अभिषेक, गोदियाल ने लगाया ये आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ धाम के दौरे पर आएंगे। वहीं, कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर केदारनाथ धाम में निर्माण कार्यों की रफ्तार सुस्त करने का आरोप लगाया है। साथ ही तय किया कि विरोधस्वरूप पीएम के दौरे के दिन हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता 12 शिवालयों में गंगाजल से जलाभिषेक करेंगे। इसके साथ ही भजन कीर्तन भी आयोजित किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस ने पिछले पांच साल में केदारनाथ धाम में निर्माण कार्य अवरुद्ध होने का आरोप लगाया। साथ ही पीएम मोदी के दौरे के दिन विरोध करने का निर्णय लिया। इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस संबंध में सभी जिला व महानगर अध्यक्षों को पत्र लिखकर कहा है कि पांच नवंबर को नरेन्द्र मोदी केदारनाथ आ रहे हैं। वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री ने केदारनाथ दौरे के दौरान कई वादे किए थे। भाजपा सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल में सारे निर्माण कार्य अवरुद्ध हो गए हैं। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पांच नवंबर को सभी जिलों में 12-12 शिवालयों में जलाभिषेक करने का निर्णय लिया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी जिला व महानगर अध्यक्ष इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य करें और अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम से जोड़ें।