चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : आठवें दिन भी एनएच पर आवाजाही सुचारू न होने पर व्यापारी भड़के, पुतला दहन किया

ख़बर शेयर करें -

29 अगस्त से बंद है टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग, व्यापारियों के साथ ही आम लोगों पर पड़ रही है मार

चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठवें दिन भी यातायात सुचारू नहीं हो सका है। जिससे व्यापारियों में खासा रोष है। गुस्साए व्यापारियों ने आठ दिनों बाद भी आवाजाही शुरू न कर पाने पर राष्ट्रीय राजमार्ग खंड का पुतला दहन किया। उन्होंने जल्द सड़क नहीं खोले जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

मालूम हो कि 29 सितंबर को डेंजर जोन स्वांला में मलवा आने से एनएच ठप हो गया था। तब से वहां पर लगातार मलवा आ रहा है। बारिश के चलते मलवा आने की रफ्तार भी बढ़ती रही। मलवा हटाना एनएच के लिए चुनौती साबित हो रही है। कुछ दिन बस्टियागूंठ में भी मलवा आने से नया डेंजर जोन उभर आया। इस वजह से एनएच पर पिछले ​आठ दिनों से आवाजाही ठप है। अब एनएच न खुल पाने से नगर के व्यापारियों में रोष है।


व्यापारियों का कहना है कि इससे चम्पावत क्षेत्र की तमाम कारोबारी गतिविधियां ठप हैं। रसोई गैस सिलिंडर की कमी से लेकर कई जरूरी चीजों के दाम बढ़ गए हैं। दुकानदार, टैक्सी चालक से लेकर आम लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। यात्रियों को परेशानी के बीच अधिक किराया देकर दूसरे वैकल्पिक मार्गों से आना पड़ रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही बारहमासी सड़क को नहीं खोला गया तो आंदोलन किया जाएगा। पुतल दहन करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास साह, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा, भगवत शरण राय, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष मयूख चौधरी, दिनेश जोशी, शंकर बिनवाल, कुमाऊं टैक्सी यूनियन महासंघ के उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट, आनंद अधिकारी आदि शामिल रहे।