ईद उल फितर के पर्व पर मुस्लिम समुदाय की लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन और चैन की मांगी दुआ
टनकपुर। गुरुवार को ईद उल फितर के पावन पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में सुबह मस्जिद पर एकत्रित होकर ईद उल फितर की नमाज अता की। नई जामा मस्जिद पर मौलाना मुफ्ति नदीम अहमद खान, पुरानी जामा मस्जिद पर मुफ्ति गुलाम मुस्तफा और मनिहागोठ में मौलाना मुफ्ति अंसार अहमद ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज अता कराई। सभी ने समाज एवं परिवार में खुशहाली अमन और चैन की दुआ मांगी। मस्जिद परिसर के चारों ओर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात रहा। नमाज अता करने के बाद मुस्लिम समाज के सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी द्वारा सभी को ईद उल फितर की बधाई देते हुए प्रशासन का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सीओ शिवराज सिंह राणा ने कहा कि पूर्ण क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। सभी लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से ईद उल फितर का पर्व मनाया। पूर्व पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, हर्षवर्धन सिंह रावत, धर्मानंद पांडे, पूर्व विधायक के हेमेश खर्कवाल, एसडीएम आकाश जोशी, सीओ शिवराज सिंह राणा, एसएसआई बीएस बिष्ट, ईओ नगर पालिका परिषद भूपेंद्र प्रकाश जोशी, जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा आदि ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की बधाई दी।