टनकपुरधर्मनवीनतम

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन 20 हजार श्रद्धालुओं ने किए मां पूर्णागिरि के दर्शन

ख़बर शेयर करें -
मां पूर्णागिरि के दर्शनों को लाइन में लगे श्रद्धालु।

टनकपुर। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां पूर्णागिरि के दर्शनों को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। एक अनुमान के मुताबिक पहली नवरात्रि को 20 हजार श्रद्धालुओं ने मां पूर्णागिरि के दरबार पर शीश नवाया। कोरोना संक्रमण के बाद से ही पूर्णागिरि दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या न के बराबर हो गई थी। पिछले दो सालों से श्रद्धालुओं के धाम में न पहुंचने से क्षेत्र का कारोबार भी ठप हो गया था। श्रद्धालुओं के आने पर लगी रोक के चलते पुजारियों के साथ ही कारोबारियों को खासा आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्हें तमाम दिक्कतों से जूझना पड़ा था। नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से क्षेत्र में कारोबार बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है। आज उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही दिल्ली व उत्तराखंड के तमाम श्रद्धालु पहुंचे। मुख्य मंदिर से भैरव मंदिर तक दर्शनार्थियों की लंबी कतार देखने को मिली। मां के दर्शनों को श्रद्धालु बुधवार रात से ही पहुंचने लग गए थे। आरटीओ ऑफिस के समीप से मुख्य मंदिर तक टैक्सी तथा प्राइवेट वाहनों की भीड़ अधिक होने के चलते दर्शनार्थियों को जाम से जूझना पड़ा। इतना ही नहीं सुबह छह बजे से 10 बजे तक दर्शनार्थियों को वाहनों के लिए भटकना पड़ा। उधर, मुख्य मंदिर में शांतिपूर्ण एवं सभी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए दर्शनार्थियों को मंदिर समिति एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा दर्शन कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्य मंदिर से भैरव मंदिर तक श्रद्धालुओं को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा।

टनकपुर में पूर्णागिरि जाने के लिए वाहनों की तलाश में भटकते श्रद्धालु।
Ad