चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत जिला पंचायत की 15 सीटों के लिए कुल 57 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे, देखें कौन कौन आया मैदान में…

ख़बर शेयर करें -

5 जुलाई को दो भाजपा प्रत्याशियों सहित 24 ने कराया नामांकन, 7 जुलाई से 9 जुलाई तक होगी नामांकन पत्रों की जांच

Ad

चम्पावत। चम्पावत की 15 सदस्यीय जिला पंचायत में नामांकन के अंतिम दिवस यानी कि 5 जुलाई को 24 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा कराए। इस तरह यहां कुल 57 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल कराए हैं। प्रमुख रूप से नामांकन कराने वालों में चम्पावत की पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्मला महराना ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में बिरगुल सीट से पर्चा भरा। पूर्व फौजी और सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन बोरा ने शक्तिपुरबुंगा सीट से, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य किरन देवी ने टनकपुर सीट से, कांग्रेस नेता कविराज मौनी और नीतू मौनी ने स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में जनकांडे सीट से पर्चा भरा है।

नामांकन पत्रों की जांच 7 जुलाई से 9 जुलाई तक सुबह 8 बजे से होगी। जबकि नाम वापसी 10 और 11 जुलाई को शाम 3 बजे तक हो सकेगी। पाटी और लोहाघाट ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशियों को चुनाव निशान का आवंटन 14 जुलाई को सुबह 8 बजे से होगा। जबकि चम्पावत और पाटी ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन 18 जुलाई को होगा।

जिला पंचायत सदस्य की 15 सीटों के लिए इन प्रत्याशियों ने कराए नामांकन…

योगेश जोशी, दीवान सिंह अधिकारी, सोनू बोहरा, नारायण सिंह, वीरेंद्र सिंह, आशा, सुरेंद्र सिंह बोहरा, मनोज सिंह, आनंद सिंह अधिकारी, आशा अधिकारी, पुष्पा देवी, बबीता गड़कोटी, संगीता, मंजू देवी, मनीषा कालाकोटी, किरन देवी (निवासी उचौलीगोठ टनकपुर), अंजलि आर्या, सरस्वती चंद, रेनु चंद, हिमानी बोहरा, ममता, अनीता, दिनेश चंद्र, चंदर सिंह, कृष्णानंद जोशी, कमल सिंह रावत, शैलेश जोशी, पवन राम, सुष्मिता फर्त्याल, सुनीता देवी, हिमेश कलखुड़िया, सुनीता और पुष्पा विश्वकर्मा, दीपक टम्टा, अशोक सिंह, अनीता महर, किरन देवी (निवासी बिचई टनकपुर), ललिता राज, नीतू मौनी, निर्मला महराना, हयात सिंह, मनमोहन सिंह, सोनू सिंह, पंकज जोशी, पूजा भट्ट, कविराज सिंह मौनी, ममता मौनी, सुनीता जोशी, पूजा, आयशा, कमला देवी, निर्मला जोशी, विनोद कुमार, केशर सिंह, चंदर सिंह, घनश्याम सिंह, दीपक जोशी और निर्मल।

Ad Ad Ad