जनपद चम्पावतनवीनतम

डीएम के निर्देश पर एनएच के अधिकारियों ने किया जाम वाले स्थलों का निरीक्षण, बंद हो रही सड़कों को तत्काल खोलने के हो रहे प्रयास

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले में हो रही वर्षा के कारण सड़क मार्ग विभिन्न स्थानों में बन्द हो जा रहे हैं, जिन्हें प्राथमिकता से खोले जाने के लिए सड़क निर्माण एजेंसियों द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभिन्न स्थानों में मलवा आ जाने के कारण बन्द हो जा रहा है। जिसे जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशानुसार एनएच द्वारा मशीनों के माध्यम से त्वरित खोला जा रहा है। एनएच के अधिशासी अभियंता द्वारा स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर मार्ग खुलवाया जा रहा है तथा मार्ग के विभिन्न संवेदनशील स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। शनिवार को भी उनके द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण विभागों को निर्देशित किया है कि सड़क मार्ग बंद होने पर रिस्पांस समय कम से कम हो, ताकि तत्काल मार्ग यातायात हेतु खोला जाए।
शनिवार को जिले के किमतोली-पंचेश्वर मोटर मार्ग के किमी 162 नोलियागांव के पास एक बड़ा पेड़ गिरने की सूचना आपदा परिचालन केंद्र को प्राप्त हुई। जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशानुसार रिस्पांस टाइम कम लेते हुए अग्निशमन व वन विभाग की टीम द्वारा पेड़ को काट कर शीघ्र ही मार्ग को यातायात हेतु सुचारू किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में भी सभी संबंधित विभाग आपदा के दौरान जो भी मार्ग बंद या अवरुद्ध होते हैं, उन्हें कम रिस्पांस टाइम लेते हुए तत्काल मार्ग को यातायात हेतु खोला जाए। जिससे लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो। साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी 24 गुणा 7 आपदा कंट्रोल रूम के संपर्क में रहें।

टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के समीप मलवा आने वाले जगह का निरीक्षण करते एनएच के अधिकारी।