टनकपुर : सीएम के निर्देश पर 18 करोड़ से बनेगी सुरक्षा दीवार, भू-कटाव से होगी सुरक्षा
टनकपुर/चम्पावत। क्षेत्र के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत भू-कटाव को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार बनाए जाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। सीएम धामी ने ग्रामीणों की सुरक्षा और कृषि भूमि के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए थे।
इसके अंतर्गत लगभग 18 करोड़ की लागत से सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया जाएगा, जिसका क्रियान्वयन ब्रैथवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान नवीनतम तकनीकों और मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि दीवार दीर्घकालिक और स्थायी रूप से प्रभावी हो। बस्तियागूंठ क्षेत्र में सुरक्षा कार्य की शुरुआत टेस्ट निर्माण से हो गई है। सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग तथा ब्रैथवेट लिमिटेड के अधिकारी संयुक्त रूप से खेड़ाखेड़ा और भू-कटाव वाले स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक तकनीकी कार्यवाही की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रत्येक चरण पर निगरानी सुनिश्चित की जाएगी और कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण होगा।निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत यह सुरक्षा दीवार क्षेत्र में हो रहे भू-कटाव को रोकने में सहायक होगी तथा आसपास के ग्रामीणों की भूमि, कृषि फसल और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। इस अवसर पर एसडीएम आकाश जोशी, एसडीओ आरके यादव, वसीम अहमद, राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।