चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर चम्पावत पुलिस लाइन में मची रंगारंग कार्यक्रमों की धूम, देर रात तक झूमते रहे दर्शक

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस लाइन में बुधवार की रात को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विशिष्ट अतिथि डीएम नवनीत पाण्डे व पुलिस अधीक्षक चम्पावत देवेंद्र पींचा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने सभी को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दीं। पुलिस लाइन प्रांगण में जनपद के सभी थानों व पुलिस लाईन द्वारा लगाई गई आकर्षक झांकियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। जिसमें पुलिस लाइन द्वारा तैयार की गई मां पूर्णागिरी की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। उसे सभी ने खूब सराहा। यहां पर सेल्फी लेने वालों की खासी भीड़ रही।

पुलिस लाइन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम को देखने भारी संख्या में पहुंचे पुलिस परिवार एवं आमजन द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान असंख्य फोटो एवं सेल्फी ली गई। पुलिस लाइन प्रांगण में आयोजित हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पूरे कार्यक्रम के दौरान शमां बांधे रखा। पहाड़ी गायक जितेंद्र सिंह तोमकियाल व रुमझुमा एके डमी डांस ग्रुप, स्टैप डांस स्टूडियो चम्पावत व पुलिस परिवार के बच्चों महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मौजूद तमाम लोग गीतों पर झूमने को मजबूर हुए। पुलिस लाइन के नन्हे मुन्ने बच्चों व पुलिस परिवार की महिलाओं व रूमझूमा एकेडमी चम्पावत द्वारा विभिन्न गानों पर भव्य नृत्य प्रस्तुत किया। कोतवाली के कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने लोकप्रिय गाने गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के पश्चात पुलिस अधीक्षक सहित समस्त ऑफिसर्स व पुलिस कर्मचारियों द्वारा पुलिस प्रांगण में स्थित मन्दिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। इस दौरान शुभ मुहूर्त में लड्डू गोपाल के जन्म लेते हैं। इस दौरान हुई जबरदस्त आतिशबाजी से पूरा क्षेत्र रोमांचित हो गया। सभी ऑफिसर्स ने बारी-बारी कन्हैया को झूला झुलाकर जन्मोत्सव मनाया तथा प्रांगण में मौजूद आमजन को प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम में सीनियर सिविल जज शिवानी पसगोला, सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन चौधरी, ब्लॉक प्रमुख चम्पावत देखा देवी, सीओ अविनाश वर्मा, विपिन चन्द्र पंन्त, प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्रा, प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना सुंदर सिंह, प्रभारी निरीक्षक चम्पावत योगेश चन्द्र उपाध्याय, प्रभारी फायर स्टेशन लोहाघाट चन्दन राम, थानाध्यक्ष तमली सुमन पन्त, थानाध्यक्ष लोहाघाट मनीष खत्री, सहित अन्य पुलिस ऑफिसर्स एवं पुलिस परिवार के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Ad