देशनवीनतम

पेट्रोल और डीजल के सवाल पर रामदेव ने खोया आपा, बोले-मैंने कहा था, क्या पूंछ उखाड़ेगा मेरी

ख़बर शेयर करें -

देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर पूछे गए सवाल पर योगगुरु बाबा रामदेव कैमरे के सामने ही भड़क गए। वह सवाल पूछने वाले पत्रकार को भी धमकाने लगे। बाबा रामदेव इस दौरान अपना आपा खोते नजर आए और उन्होंने इस सवाल पर बात करने से मना कर दिया। दरअसल, बुधवार को हरियाणा के करनाल में बाबा रामदेव से जब मीडियाकर्मियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सवाल किया तो वो पत्रकारों पर भड़क गए। एक पत्रकार ने बाबा रामदेव से उनकी उस टिप्पणी को लेकर सवाल किया था, जो उन्होंने 2014 से पहले मोदी सरकार के समर्थन में दी थी। उस वक्त बाबा रामदेव ने कहा था कि लोग यह तय कर लें कि किस सरकार को वोट देंगे, जो आपको 40 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल देगा उस सरकार को या फिर जो 70-75 रुपए लीटर देगा उस सरकार को? बस बाबा रामदेव की इसी टिप्पणी को लेकर पत्रकार ने उनसे सवाल कर लिया था, जिसके जवाब में उन्होंने उसी पत्रकार से कहा, “तेरे प्रश्न बहुत हो गए तू अब चुप हो जा और हां मैंने ऐसा था अब क्या पूंछ पाड़ेगा मेरी?
तू कोई ठेकेदार है
बाबा रामदेव यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे भी उस पत्रकार को धमकाया और कहा, “तू कोई ठेकेदार है, जो मैं तेरे हर सवाल का जवाब दूं। जब एकबार कह दी तो थोड़ा सभ्य भी बन जाया करो। वहीं पीछे से बाबा की चेलियां भी पत्रकार को धमकाती नजर आ रही हैं। बाबा रामदेव ने आखिर में पत्रकार को और धमकाया और कहा कि हां मैंने वो बयान टीवी पर दिया था और अब नहीं देता बता क्या करेगा। इस दौरान बाबा रामदेव के समर्थन में वहां मौजूद अन्य महिलाएं भी आ गई थीं। आखिर में बाबा रामदेव ने कहा कि तुम अच्छे माता-पिता की औलाद हो, ऐसे सवाल मत पूछो।

महंगाई है तो लोगों को बढ़ानी होगी कमाई
हरियाणा के करनाल जिले में योग गुरु बाबा रामदेव एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे तो बाबा रामदेव ने भाजपा का पक्ष लेते हुए कहा कि सरकार देश चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ा रही है। रामदेव ने कहा कि महंगाई है तो लोगों को कुछ कमाई बढ़ानी होगी। मेहतन ज्यादा करनी पड़ेगी। मैं सन्यासी होते हुए 18-18 घंटे काम कर रहा हूं। दूसरे लोग भी मेहनत करेंगे तो कमाई होगी। हम महंगाई भी झेल लेंगे। देश की तरक्की होगी तो सबका सपना पूरा हो जाएगा।

कहां से मिलेंगे सेना को हथियार
बाबा रामदेव को ये बात आज तक शायद समझ नहीं आई कि पहले जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते थे तो क्यों बीजेपी वाले सड़कों पर उतर जाते थे। अब बाबा रामदेव ने कहा कि सरकार अगर दाम नहीं बढ़ाएगी तो सेना को हथियार कहां से मिलेंगे? फ्लाईओवर कहां से बनेंगे? एयरपोर्ट कहां से बनेंगे? इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि इस कठिन समय में लोग अधिक मेहनत करें। हालांकि बाबा रामदेव ने यह जरूर कहा कि महंगाई अधिक बढ़ गई है, यह कम होनी चाहिए।

कश्मीर फाइल्स पर दिया ये बयान
वहीं द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर रामदेव ने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर जो अत्याचार, बर्बरता हुई उसको फिल्म में दृर्शाया गया है। मैंने फिल्म के कुछ अंश देखे हैं। जिन लोगों ने भारत को अलग-अलग किया है, ओच्छी राजनीति की है, उनको इस फिल्म से सीख लेनी चाहिए।

हमारा पूरा जीवन योगमय
योग को लेकर रामदेव ने कहा कि हमारा पूरा जीवन योगमय है। योग धर्म इस समय को युग धर्म है। वहीं सच्चा मानव धर्म, राष्ट्र धर्म, सेवा धर्म, परम धर्म है। सब इस धर्म में जुड़े। योग के लिए पहले भी करनाल में सैंकड़ों कक्षाएं लगती थीं, जो कोरोना के बाद फिर से शुरू हो गई हैं। वहीं सीएम मनोहर लाल की तारीफ करते हुए रामदेव बोले कि योग की बजाए मनोहर लाल पर फिल्म बननी चाहिए, जो प्रदेश में बढ़िया-बढ़िया काम कर रहे हैं।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड