टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार रात खुले स्वांला पर फिर आया मलबा, भारतोली में भी अभी मलबा नहीं हट सका
 
Update- 08:15 बजे 29-07-2021
चौकी चल्थी थाना कोतवाली जनपद चम्पावत:-
अवगत करना है कि आज दिनांक 29-07-2021 को चौकी चल्थी क्षेत्रान्तर्गत वर्तमान में स्वाला- Channage-103 भूस्खलन के कारण बंद है। कार्यदायी संस्था द्वारा मार्ग खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं , और अधिक बोल्डर ना गिरने की स्थिति में उक्त मार्ग के लगभग 2 घंटे में यातायात हेतु सामान्य हो जाने की संभावना है। मलवा हटाने का कार्य प्रचलित है, यातायात के व्यवस्थापन हेतु थाना कोतवाली, Hill petrol unit व् चौकी चल्थी से पुलिस बल मौके पर मौजूद है। मौसम बादलयुक्त है वर्षा होने की सम्भावना नहीं है।
दृष्टिगत..
प्रभारी चौकी चल्थी
थाना कोतवाली जनपद चम्पावत




 
			 
	 
	 
	 
	 
	 
							