तामली क्षेत्र में 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

चम्पावत। तामली पुलिस ने एक व्यक्ति को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में थाना तामली पुलिस ने अभियुक्त अमर सिंह बोहरा पुत्र विक्रम सिंह बोहरा, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम आमरा, पोस्ट बामनगाव रियासी, थाना तामली के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

