यहां सड़क पर भिड़े दो सांड, बाल बाल बचे स्कूटी सवार…
हल्द्वानी शहर में इन दिनों लोग लावारिश जानवरों के आतंक से बेहद परेशान हैं। इनकी चपेट में आकर अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। आज नैनीताल रोड पर दो लावारिश सांडों की भिड़ंत में एक स्कूटी पर सवार दो लोग बाल बाल बच गए। कोतवाली के सामने दो सांड आपस में लड़ गए, जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। सांडों की लड़ाई के कारण स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला और युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सांडों की चपेट में आकर स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने बमुश्किल सड़क से भागकर अपनी जान बचाई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। लड़ते-लड़ते दोनों सांड सड़क पर ही भागने लगे। कोतवाली पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों आवारा जानवरों को सड़क से हटाने का प्रयास किया, लेकिन वह लड़ते रहे।
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बमुश्किल दोनों जानवरों को सड़क से हटाया, नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा अब हल्द्वानी शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जिस कारण कई हादसे हो रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम और प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हल्द्वानी शहर में आवारा जानवरों का झुंड लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है।