टनकपुर में 2.40 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

टनकपुर। पुलिस ने एक युवक को 2.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन क्रैकडाउन के क्रम में पुलिस ने 18 अक्टूबर को प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देशन में कुशल सुराग रसी पता रसी करते हुए अभियुक्त शरीफ अहमद पुत्र सफीक अहमद निवासी वार्ड नंबर 3 अंबेडकर नगर थाना टनकपुर को 2.40 ग्राम स्मैक के साथ कब्रिस्तान के पास, सालवानी जंगल से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसआई जितेंद्र सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल एजाज अहमद, शाकिर अली शामिल रहे।


