बनबसा में 2 किलो 50 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
बनबसा। पुलिस ने ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत एक व्यक्ति को 2 किलो 50 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। शनिवार को चौकी शारदा बैराज पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल 57 बाटालियन की टीम ने संयुक्त गश्त व चेकिंग के दौरान एसएसबी चेक पोस्ट के पीछे स्थित जंगल में पगडंडी मार्ग में प्रेम कुमार पुत्र गुहेमान निवासी वार्ड न0 3 एनफील्ड लाइन थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 69 वर्ष से 2 किलो 50 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना बनबसा में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत, एचसी धीरेन्द्र सिंह क्यूआरटी, कांस्टेबल लकी राजन व सुभाष पांडे एवं एसएसबी के सहायक कमांडेंट दीवान सिंह कार्की, HEAD CON GD अवनीश सिंह, CON GD धयनेंद्र सिंह, CON GD बकुल भाई विजय शामिल रहे।
