नवीनतम

बनबसा में नेपाल सीमा पर 9.555 किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार, बेचने के लिए दिल्ली ले जा रहा था गांजा

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। थाना पुलिस, एसओजी औऱ एसएसबी की टीम ने एक नेपाली नागरिक को 9.555 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी घर में तैयार कर गांजा दिल्ली में बेचने जा रहा था।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाली नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार को पिलर संख्या 802/2 क्षेत्र से थाना पुलिस, एसओजी और एसएसबी की टीम ने नेपाल के ग्राम मल्ला डी, वार्ड नंबर 8, थाना पूर चौकी, जिला बैतड़ी हाल निवासी हाउस नंबर 373 ए, फर्स्ट फ्लोर, सुभाष मार्केट, कोटला, मुबारकपुर, लोधी रोड मध्य दिल्ली वीर बहादुर बोरा को गांजा लाते गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ बनबसा खाने में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसने यह गांजा अपने नेपाल स्थित घर पर ही तैयार किया। इसे वह दिल्ली में ऊंचे दामों पर बेचने जा रहा था। आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

बरामदगी.
09.555 किलोग्राम गांजा, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैनकार्ड, 680 रुपये नेपाल राष्ट्र व 2600 रुपये भारतीय

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

  • लक्ष्मण सिह जगवाण थानाध्यक्ष बनबसा
  • उ0नि0 मनीष खत्री, प्रभारी एसओजी चम्पावत
  • उ0नि0 जितेन्द्र सिंह बिष्ट, थाना बनबसा
  • हे0कानि0 मतलूब खान एसओजी
  • हे0कानि0 गणेश बिष्ट एसओजी
  • कानि0 उमेश राज एसओजी
  • कानि0 नवल किशोर एसओजी
  • कानि0 जगदीश कन्याल थाना बनबसा
    एसएसबी टीम बनबसा
  • निरीक्षक लाल चन्द
  • उ0नि0 विकास कुमार
  • एचसी रंजीत कुमार
  • एचसी अजय कुमार
  • कानि0 विजेंद्र
Ad