टनकपुर में 90 किलो गहत दाल के साथ एक गिरफ्तार


टनकपुर। सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा पार से आने वाले तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध एसएसबी के जवान सीमा पर दिन रात कड़ी निगरानी रख रहे हैं। गुरुवार 16 दिसम्बर को सहायक कमांडेंट अभिनव तोमर के दिशानिर्देशन में एसएसबी की टनकपुर सीमा चौकी के जवानों ने टनकपुर नेपाल सीमा पर गश्त की। गश्त के दौरान जवानों ने नेपाल के मटैना निवासी एक व्यक्ति को 90 किलो गहत की दाल के साथ पकड़ा है। एसएसबी जवानों ने बताया कि आरोपी सीमा पार से गलत तरीके से दाल लेकर आ रहा था। उसे और जब्त सामग्री को कस्टम ऑफिस खटीमा में जमा करा दिया गया है। गश्त के दौरान एसएसबी दल में मनजीत सिंह, बलवीर सिंह, पूरन चन्द्र, सुजीत कुमार एवं प्रशांत कुमार शामिल रहे।

