जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर के सभी वार्डों में चलाया गया ‘एक तारीख एक घंटा विशेष स्वच्छता अभियान’

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। ‘एक तारीख एक घंटा विशेष स्वच्छता अभियान’ कार्यक्रम के तहत रविवार को पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार एवं ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों/अधिकारियों/पालिका कर्मियों ने प्रतिभाग किया।

वार्ड नंबर एक में चयनित स्थल शारदा घाट एवं मेला क्षेत्र में चलाए गए अभियान में पशु चिकित्साधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक, सहायक कोषाधिकारी कोषागार विभाग के अमोद गंगवार, मनोज कुमार जोशी, प्रकाश उपजिलाधिकारी कार्यालय, पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों के साथ ही सभासद कपिल उप्रेती, पालिका के बसंत राज चन्द, प्रकाश नेगी एवं सफाई कर्मचारी शामिल रहे। वार्ड नंबर दो के नेहरू पार्क एवं मस्जिद एरिया में सभासद हसीब अहमद, पालिका के हरी दत्त पंत, उर्मिला देवी, मोहित कुमार, अर्जुन सिंह, संजय, मीरा देवी, अशोक सुधीर गिरी, सूरज ने अभियान चलाया। वार्ड नं 3 में अम्बेडकर नगर एवं शास्त्री चौक में सभासद रईस अहमद, पालिका के विनोद चन्द्र बिष्ट वरिष्ठ सहायक, कलावती कापड़ी, नामित सभासद विशाल बाबू, राकेश, सोमपाल, सुनील कुमार, प्रेमपाल ने, वार्ड 4 में रेलवे एरिया एवं गफूर बस्ती क्षेत्र में लक्ष्मण सिंह सामंत सहायक अभियंता लो०नि०वि०, गीता चंद प्रधानाचार्य बालिका इण्टर कॉलेज के साथ पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक, सभासद प्रतिनिधि वकील अंसारी एवं पालिका के कर्मचारी अर्जुन सिंह, मनोहर सिंह, राम रतन नरोत्तम, छत्रपाल ने, वार्ड पांच में नुक्ता प्रसाद चौराहे एवं शर्मा चौराहे में सभासद पूजा टम्टा, नैनीताल बैंक के अधिकारी / कर्मचारी, पालिका की कुछ प्रिया बिष्ट शगुन सक्सेना, कमलेश योगेश सुरेश ने, वार्ड नं0 6 में एफसीआई गोदाम के पास एवं विद्युत वितरण खण्ड के निकट आई०टी०आई० टनकपुर, यूको बैंक, एच०डी०एफ०सी० बैक राजकीय महाविद्यालय टनकपुर विद्युत वितरण खण्ड के कर्मचारी के साथ ही दीपा देवी, पालिका की अनुराधा यादव, राजो देवी, वित्रा देवी, विशाल ने, वार्ड नं0 7 में अम्बेडकर पार्क एवं डिग्री कॉलेज में सहायक महाप्रबंधक उत्तराखण्ड परिवहन निगम टनकपुर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के साथ इण्डियन बैंक अपने-अपने कर्मचारी के साथ सभासद तुलसी कुंवर, पालिका के नीरज सिंह, चंदन, राजेन्द्र हर्षवर्धन, संतोष देवी, सीमा देवी ने अभियान चलाया।

वार्ड नंबर आठ में राजा राम चौराहा एवं तुलसी राम चौराहा में डीएलएम वन निगम टनकपुर, तहसीलदार टनकपुर, अल्मोड़ा अर्बन बँक टनकपुर के साथ ही सभासद अमित भट्ट, केदार दत्त जोशी नामित समासद, प्रमोद प्रकाश श्रीवास्तव, मुनीष रामदास, अमित, विनोद ने, वार्ड नंबर नौ में घसियारा मण्डी, ताज होटल के निकट नयागोठ में पूर्ति निरीक्षक टनकपुर, आबकारी निरीक्षक टनकपुर, पूर्ति विभाग, खाद्य ग्रामोद्योग विभाग के साथ ही सभासद योगेश पाण्डेय, पालिका के हेमंत टण्डन, सिम्मी निशाद, भास्कर, मोन्टी, अमर ने, वार्ड नंबर 10 में स्वच्छता जनरल बिपिन रावत पार्क एवं रोडवेज वर्कशाप क्षेत्र में प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज टनकपुर की टीम के साथ ही नवल किशोर तिवारी, कुशल सिंह राणा और नगर पालिका के लक्ष्मण सिंह बोहरा अवर अभियंता, अनुराग द्विवेदी साईड इंचार्ज आदर्श, भाक्ति, रमेश सौरभ, दीपक, योगेश ने, वार्ड नंबर 11 में सभासद के आवास के निकट क्षेत्र एवं चक्की वाली गली के क्षेत्र में सभासद सविता बिष्ट, विनोद बिष्ट, मधुसूदन, राकेश सोनू, कुसमा देवी, ऋतिक, अरुण ने अभियान चलाया।