उत्तराखण्डनवीनतमपौड़ीहादसा

ट्रक पर बोल्डर गिरने से एक की मौत, कोटद्वार सड़क हादसे में लापता व्यक्ति का शव मिला

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर हुए सड़क हादसे में लापता एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है। शव को पुलिस ने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान असलम(55) निवासी मुरादाबाद के रूप में हुई है।

बता दें कि कोटद्वार से पौड़ी की ओर सवारियां लेकर जा रहा एक मैक्स वाहन पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई थी। वाहन में चालक समेत 9 लोग सवार थे। हादसे के बाद कुछ घायल व्यक्तियों का रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया, जबकि मैक्स में सवार एक व्यक्ति लापता बताया चल रहा था। लापता व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका के कारण पुलिस द्वारा कल देर रात तक एक व्यक्ति की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। आज एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, तो लापता व्यक्ति का शव मलबे में दबा मिला।

ट्रक पर बोल्डर गिरने से एक व्यक्ति की मौत: वहीं, दुगड्डा के समीप ऐता में पांच किलोमीटर पर रास्ता बंद होने के चलते ऐता के पास जाम में फंसे ट्रक पर बोल्डर गिरने का मामला सामने आया है। ट्रक में पीछे बैठी दो सवारियों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है। मालवाहक ट्रक सतपुली से दिल्ली जा रहा था।

Ad