उत्तराखंड : खाई में जा गिरी कार, एक की मौत
देहरादून। सीमांत उत्तरकाशी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा गंगोत्री हाईवे पर डबरानी और सोनगाड के बीच हुआ है। जहां गंगनानी से हर्षिल की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए गंगनानी अस्पताल पहुंचाया। वहीं, शव को खाई से बाहर निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, गंगनानी से हर्षिल की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में जा गिरी। इसमें एक व्यक्ति वाहन गिरते ही ऊपर ही गिर गया था तो वहीं दूसरा व्यक्ति वाहन के साथ नीचे खाई में जा गिरा।
हादसे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना जयपाल सिंह को खाई से बाहर निकाला। उसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए गंगनानी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल उत्तरकाशी रेफर किया गया। वहीं, दूसरी ओर हादसे में यशपाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव खाई से बाहर निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेज दिया है। फिलहाल, उत्तरकाशी पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।