लोहाघाट में यातायात व्यवस्था सुधारने को लागू होगा वन-वे सिस्टम
पहले चरण में 18 से 31 दिसंबर तक लागू होगी व्यवस्था, एक जनवरी को बैठक के बाद व्यवस्था को स्थायी रूप से लागू किए जाने के संबंध में लिया जाएगा निर्णय
चम्पावत। पुलिस ने लोहाघाट नगर में सुगम व सुरक्षित आवागमन एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए वन-वे सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है। यह सिस्टम दो चरणा में लागू होगा। पहले चरण में 18 से 31 दिसंबर तक व्यवस्था लागू की जाएगी। उसके बाद एक जनवरी को बैठक होगी। जिसमें प्राप्त सुझावों के बाद उसे स्थायी रूप से लागू किए जाने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने लोहाघाट नगर में यातायात को सुचारू एवं सुरक्षित बनाए जाने के उद्देश्य से पूर्व में स्टेक होल्डर्स के साथ एक गोष्ठी आयोजित की थी। गोष्ठी में प्राप्त सुझावों के क्रम में मंगलवार को एसपी ने स्वयं कस्बा लोहाघाट का भ्रमण कर यातायात स्थिति का अवलोकन किया। जिसके बाद यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित सुगम व प्रभावी बनाने को जयंती भवन तिराहा से मीना बाजार तक वन-वे व्यवस्था लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है।
जिसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश ये हैं …
1— जयंती भवन तिराहा से मीना बाजार तक वन-वे व्यवस्था के दौरान समस्त चार पहिया वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा।
2— हथरंगिया तिराहा, एसडीएम तिराहा एवं मीना बाजार की ओर से आने वाले समस्त चार पहिया वाहन वाया जयंती भवन तिराहा होकर प्रस्थान करेंगे।
3— मीना बाजार से जयंती भवन तिराहा के मध्य, वन-वे व्यवस्था के दौरान सड़क के किनारे किसी भी प्रकार का चार पहिया वाहन खड़ा करना प्रतिबंधित रहेगा।
4— दो पहिया वाहनों पर वन-वे व्यवस्था लागू नहीं होगी।
5— वन-वे व्यवस्था का समय प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक रहेगा।
6— स्कूल समय में, पूर्व की भांति खेतीखान चौराहे से जयंती भवन तिराहा के मध्य वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी।
— उक्त व्यवस्था दो चरणों (Stages) में लागू की जाएगी।
— उक्त वन-वे व्यवस्था दिनांक 18.12.2025 से 31.12.2025 तक (14 दिवस) लागू रहेगी। इस अवधि के दौरान आम जनमानस को वन-वे व्यवस्था के संबंध में जागरूक किया जाएगा ।
— इसके उपरांत दिनांक 01.01.2026 को स्टेक होल्डर्स के साथ गोष्ठी आयोजित की जाएगी। गोष्ठी में प्राप्त सुझावों एवं आपत्तियों के आधार पर वन-वे व्यवस्था को स्थायी रूप से लागू किए जाने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यातायात व्यवस्था बनाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। यातायात नियमों का पालन कर यातायात को सुचारू बनाने, सुगम व सुरक्षित यातायात बनाने में पुलिस का सहयोग करें।

