जनपद चम्पावत

टनकपुर व बनबसा में 27 अप्रैल से लगेगा एक सप्ताह का पूर्ण कर्फ्यू

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। इससे लोगों में भय का माहौल है। वहीं प्रशासनिक अमले में भी खलबली मची हुई है। बेकाबू होते जा रहे हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने जिले के टनकपुर और बनबसा में 27 अप्रैल से एक सप्ताह का पूर्ण कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। मालूम हो कि टनकपुर-बनबसा में इस माह करीब चार सौ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। साथ ही करीब 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया है कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए 27 अप्रैल से अगले एक सप्ताह तक टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में पूर्ण कर्फ्यू लगा लगाया जा रहा है। बताया कि इस दरमियान वहां केवल आपातकालीन सेवाएं ही जारी रहेंगी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड