निगेटिव रिपोर्ट लाने वाले नेपाली नागरिकों को ही बनबसा व टनकपुर आने की अनुमति
सप्ताह भर का कोविड कर्फ्यू लागू होने के बाद बनबसा और टनकपुर बार्डर पर भारत आने वाले नेपाली नागरिकों पर रोक लगाई गई है। सीमा पर नेपाली नागरिकों की जांच नहीं की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोडल अधिकारी डॉ. मो. उमर ने बताया है कि भारत आने वाले नेपाली नागरिकों को नेपाल से ही कोरोना नैगेटिव रिपोर्ट लाने के निर्देश हैं। नेगेटिव रिपोर्ट लाने वाले नेपाली नागरिकों को ही भारत प्रवेश करने दिया जा रहा है। मंगलवार से बनबसा (चम्पावत जिले) में लॉकडाउन के चलते दैनिक रूप से खरीदारी करने वाले नेपाली नागरिकों को भारत आने से मना किया गया। नेपाल एपीएफ (नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स) ही अपने नागरिकों को भारत नहीं आने दे रही है। उधर टनकपुर में भी ब्रह्मदेव बार्डर से भारत आने वाले नेपालियों की चेकिंग की कोई सुविधा नहीं है। एसएसबी 57 वीं वाहिनी ई कंपनी के एसी गजेंद्र सिंह ने बताया कि नेपाल जाने वाले भारतीयों को नेपाल में पंजीकरण कराने और कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होने पर ही नेपाल प्रवेश करने दिया जा रहा है। लेकिन भारत से वतन वापस लौटने वाले नेपाली नागरिकों को नेपाल प्रशासन सीमा पर जांच कर नेपाली गाइड लाईनों के तहत अपने यहां प्रवेश करा रहा है। बहरहाल सीमा पर इन दिनों भारत नेपाल के बीच दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन ना के बराबर है। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि नेपाली नागरिकों के लिए सीमा खुली हुई है। किंतु इन दिनों लॉकडाउन के चलते स्थानीय स्तर पर भारत आने वालों को मना किया गया है। भारत के दूर दराज स्थानों को जाने वाले नेपाली नागरिकों को अपने यहां से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाने को कहा गया है।