चम्पावत में पांच कार पार्किंग का संचालन शुरू, आम लोगों के साथ ही व्यापारियों को भी मिलेगी राहत
चम्पावत। जिला मुख्यालय में नगर पालिका की ओर से पांच कार पार्किंग का संचालन शुरू हो गया है। इन पांच पार्किंग में एक समय में 205 से अधिक वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। इसके मुख्य बाजार में लगने वाले जाम के साथ-साथ व्यापारियों को भी राहत मिलेगी।
मंगलवार से जिला मुख्यालय में बनीं पांच कार पार्किंगों का संचालन शुरू हो गया है। कलक्ट्रेट रोड पर भैरवा के पास बनी पार्किंग में 80 वाहन, डाकघर के पास बनी पार्किंग में 20 वाहन, टीआरसी के पास मल्टी स्टोरी पार्किंग में 80 वाहन, टीआरसी में सतह पार्किंग में पांच वाहन और खटकना पुल के पास की पार्किंग में 20 वाहनों को खड़ा किया जाएगा। पार्किंग के लिए 10 से 40 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा एक माह के लिए पार्किंग पास भी बनाए जाएंगे। इनका शुल्क कुछ कम हो। पालिका के ईओ अशोक वर्मा का कहना है कि चम्पावत नगर क्षेत्र में जाम की समस्या को देखते हुए पांच कर पार्किंग का संचालन शुरू कर दिया है। चम्पावत आने वाले पर्यटकों को भी वाहन पार्किंग की दिक्कत नहीं होगी।