टनकपुर

पूर्णागिरि मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि मेले के लिए रेलवे ने एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। पहली ट्रेन बृहस्पतिवार की रात 12 बजे कासगंज से यात्री लेकर टनकपुर पहुंची। इधर रोडवेज ने अभी पूर्णागिरि के लिए बसों का संचालन शुरू नहीं किया है। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया है कि कासगंज से टनकपुर के बीच मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेन हर दिन सुबह 5:05 बजे कासगंज से रवाना होकर रात 12 बजे टनकपुर पहुंचेगी और टनकपुर से यह ट्रेन 2:45 बजे कासगंज के लिए रवाना होकर रात 9:45 बजे कासगंज पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि कासगंज से टनकपुर के बीच इस ट्रेन का कासगंज सिटी, गंगागढ़ हाल्ट, रोंशूकर क्षेत्र, मानपुर नगरिया, कछला ब्रिज, कछला हाल्ट, बितरोई, उझानी, शेखूपुर, बदायूं, मल्लन नगर, घटपुरी, करतौली, मकरन्दपुर, बमियाना, रामगंगा, बरेली जं., बरेली सिटी, इज्जतनगर, दोहना, भोजीपुरा, दिबनापुर, सेंथल, बिजौरिया, शाही , ललोरीखेडा, पीलीभीत, न्यूरिया हुसैनपुर, मझोला पकडिया, खटीमा, बनबसा के बाद टनकपुर में स्टापेज होगा।
इधर मेला शुरू हुए दो दिन बाद भी रोडवेज ने टनकपुर से पूर्णागिरि के बीच बसों का संचालन शुरू नहीं किया है। बाहर से आ रहे यात्री मजबूरन टैक्सी वाहनों में महंगा किराया देने को विवश हैं। रोडवेज के एआरएम संचालन केएस राणा का कहना है कि पूर्णागिरि के लिए दो बसें लगाई गईं, लेकिन सवारी नहीं मिलने से बसों का संचालन नहीं हो पाया है। सवारी मिलने पर ही बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।

Ad