Friday, October 25, 2024
Latest:
उत्तरकाशीउत्तराखण्डटनकपुरनवीनतम

ऑपरेशन सिलक्यारा : भाई से बोला सुरंग में फंसा फोरमैन, चिंता न करो दो दिन में बाहर आ जाएंगे

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी/ टनकपुर। सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान आज 10वें दिन भी जारी है। आज मंगलवार को पाइप से एंडोस्कोपिक कैमरे को भीतर पहुंचाया गया। इस दौरान कैमरे से टनल के भीतर फंसे हुए श्रमिकों की तस्वीर दिखाई। इस दौरान भीतर फंसे फोरमैन सबा के भाई ने उनसे बात की। फोरमैन ने भाई को कहा कि ‘बाहर हमारे जो भी घरवाले हैं सबको सलाम। यहां हम ठीक हैं। खाने के लिए भी चीजें समय पर मिल रही हैं। ऑक्सीजन भी मिल रही है। हमें उम्मीद है कि एक दो दिन में हम बाहर आ जाएंगे’।

वहीं टनल में फंसे टनकपुर के पुष्कर सिंह ऐरी को उसका बड़ा भाई विक्रम सिंह हौसला दे रहा है। टनकपुर के छीनीगोठ गांव का 24 साल का पुष्कर पिछले एक साल से उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में ऑपरेटर है। 12 नवंबर को 40 अन्य लोगों के साथ वह भी सुरंग में फंस गया। उसका बड़ा भाई विक्रम भी अन्य लोगों के परिजनों की तरह मौके पर है। वह पुष्कर को हौसला देते हुए जल्द बाहर निकलाए जाने का भरोसा दिला रहा है। सोमवार को छह इंच के पाइप से विक्रम ने छोटे भाई पुष्कर से बात की। पुष्कर ने भाई से पूछा कि उन्हें कब तक निकाल लिया जाएगा। विक्रम ने कहा कि प्रशासन फंसे लोगों को निकालने के लिए सभी संभव प्रयास कर रहा है। विक्रम ने बताया कि फंसे पुष्कर को सूखे मेवे के अलावा कंप्रेसर से ऑक्सीजन दी जा रही है।

ऑगर मशीन से दोबारा ड्रिलिंग शुरू
सिलक्यारा सुरंग में ऑगर मशीन से दोबारा ड्रिलिंग शुरू हुई है। जिससे अब तक करीब 34 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है। पूर्व में 900 एमएम व्यास के पाइप 22 मीटर तक डाले गए थे। इनके अंदर ही 820 एमएम व्यास के 12 मीटर तक पाइप डाले जा चुके हैं। सब कुछ ठीक रहा तो आज शाम तक पाइपों के आर-पार होने की उम्मीद की जा रही है।

श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही सरकार-सीएम धामी
सीएम धामी ने कहा कि सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत छह इंच व्यास की पाइप मलबे के आर-पार किए जाने से श्रमिकों तक भोजन के साथ ही अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है। इस संबंध में आदरणीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन एवं सहयोग भी हमें निरंतर प्राप्त हो रहा है। हमारी सरकार सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।