जनपद चम्पावतनवीनतम

चल्थी के नए पुल से जल्द शुरू हो जाएगा वाहनों का संचालन, किया जा रहा भार परीक्षण, पुल पर खड़े किए गए 12 डंपर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल्थी के निर्माणाधीन पुल का भार परीक्षण (लोड टेस्ट) शुरू कर दिया गया है। 48 घंटे तक वजन परीक्षण के बाद पुल से वाहनों के संचालन की कार्यवाही शुरू की जाएगी। यह भार परीक्षण आईआरसी : 51 मानक के दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है। भार का परीक्षण 70 आर क्षमता का होगा।

एनएच पर आल वैदर रोड परियोजना के अंतर्गत बन रहा चल्थी पुल पहाड़ और मैदान को जोड़ने की महत्वपूर्ण कड़ी है। लधिया नदी पर बने 165 मीटर लंबे और 14.90 मीटर चौड़े इस पुल का भार परीक्षण शुरू कर दिया गया है। सामग्री से लदे 12 डंपरों को पुल पर खड़ा किया गया है। एनएच खंड के एई एनसी पांडे का कहना है कि कुल 340 टन वजन के साथ इन ट्रकों को 48 घंटे तक पुल की क्षमता को मापने के लिए खड़ा किया गया है। एनएच खंड का कहना है कि परीक्षण सफल रहने के एक सप्ताह बाद वाहनों का नए पुल से संचालन शुरू हो जाएगा। फिलहाल वाहनों का संचालन चल्थी के पुराने पुल से ही किया जा रहा है।