देहरादून सहित छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, आज होगी झमाझम बरसात
मौसम विभाग ने 28 अगस्त रविवार और सोमवार 29 अगस्त के लिए प्रदेश के छह जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत व यूएसनगर में कहीं.कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
राज्य के बाकी जिलों में भी आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारों की संभावना है। 29 को नैनीताल, चम्पावत, यूएसनगर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि दून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यलो अलर्ट का सिलसिला पर्वतीय जिलों में 30 व 31 को भी रहने वाला है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि ऑरेंज व यलो अलर्ट के मद्देनजर सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा है। भारी बारिश से संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, नदियों के जल स्तर, प्रवाह में वृद्धि होने से दिक्कत हो सकती है।