जनपद चम्पावतटनकपुर

अपनी धरोहर संस्था की ओर से टनकपुर में किया गया गोष्ठी का आयोजन, पूर्व आइजी रहे मुख्य अतिथि

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। अपनी धरोहर संस्था की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया। एमडीएम एजुकेशन एकेडमी में आयोजित गोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्व आइजी गणेश सिंह मर्तोलिया व रिटायर्ड कर्नल बीड़ी जोशी रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया व सीओ अविनाश वर्मा मौजूद रहे। गोष्ठी के शुभारंभ अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अपनी धरोहर गीत भी गाया। गोष्ठी में अपनी धरोहर संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की हुई। गोल्ज्यू सन्देश यात्रा, दूरस्थ स्थानों पर स्थित गांवों को गोद लिए जाने, उत्तराखण्ड के ऐतिहासिक विरासत का संरक्षक एवं विकास, उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाए जाने, अपनी धरोहर को राज्य उत्तराखण्ड में एक प्रेशर ग्रुप के रूप में विस्तारित किए जाने पर चर्चा की गई। बताया गया कि मांग के अनुरूप कुमाऊनी वेश, बोली भाषा को बढ़ावा देने, कुमाऊनी उत्पादन को बढ़ावा एवं विशेष महत्व दिलाए जाने, अपनी धरोहर संस्था से गांव एवं गांवों के युवाओं की विशेष भागीदारी सुनिश्चित कराए जाने को आम सहमति के बाद एजेंडे में शामिल किया गया है।कार्यक्रम का संचाल न संचालन जिला संयोजक धर्मेंद्र चंद व कल्पना धामी ने किया। कार्यक्रम में संयोजक नंदन सिंह डांगी, नन्दा कान्वेंट स्कूल की प्रबंधक जानकी खर्कवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमिला चंद, राजेन्द्र गहतोड़ी, एडवोकेट गौरव पांडेय, अपनी धरोहर सचिव विजय भट्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह कापड़ी, वरिष्ठ समाजसेवी धर्मानंद पांडे, डा. भुवन चंद्र जोशी, संगीत शिक्षक अनिल पालीवाल, प्रधानाचार्य सुनीता चंद, डा. देवी दत्त जोशी, केडी जोशी, गिरीश चंद्र जोशी, हरीश चंद, ग्राम प्रधान दीपक, प्रकाश चंद, महेश मुरारी आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड