खेलजनपद चम्पावतबनबसा

कै. भोपाल सिंह थापा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट # कैनाल-ए की टीम ने जीता फाइनल

Ad
ख़बर शेयर करें -

बनबसा। मिनी स्टेडियम में आयोजित द्वितीय स्व. कै. भोपाल सिंह थापा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैनाल-ए ने भजनपुर को 46 रनों से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैनाल ए की टीम ने भजनपुर के सामने 163 रनों के लक्ष्य रखा। कैनाल ए की टीम से राहुल ध्यानी ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भजनपुर की टीम समय-समय पर विकेट गवाती रही और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 117 रन ही बना सकी। भजनपुर की ओर से निक्की चन्द ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। मैच में निर्णायक की भूमिका दीपक कार्की एवं राम सिंह चौहान ने निभाई। वहीं विकास चन्द द्वारा स्कोरिंग का काम किया गया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राहुल ध्यानी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं टूर्नामेंट में बेहतरीन आल राउंड प्रदर्शन के लिए निक्की चंद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। निक्की चन्द ने प्रतियोगिता में सर्वाधिक 470 रन बनाये। वहीं 11 विकेट भी प्राप्त किए। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में स्पर्श हॉस्पिटल खटीमा के डॉ. उमेश सोमदास एवं भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खटीमा सतीश चंद्र भट्ट रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य बंशीधर उपाध्याय, डॉ. जनक चंद, जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी आदि मौजूद रहे। टूर्नामेंट के आयोजन कमेटी में जंग बहादुर थापा, जगदीश चंद, राकेश चंद, योगेश पांडे, दीपक सक्सेना आदि का सहयोग रहा।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड