कोरोना # चम्पावत जिले में लगातार बढ़ता जा रहा प्रकोप, बौतड़ी, खीड़ी और पाटी में बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंन जोन

चम्पावत। जनपद में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड में है और लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत विकासखंड बाराकोट के बौतड़ी, लोहाघाट के सिलिंग के खीड़ी क्षेत्र तथा पाटी बाजार में कई कोरोना संक्रमित मिलने पर प्रशासन ने उसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। लोगों की आवश्यकतानुसार उन्हें सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। एसडीएम आरसी गौतम ने बताया कि बाराकोट के बौतड़ी गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था, उसके संपर्क में कई लोग आए थे। जिनके आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए थे, उनमें से 12 लोग और पॉजिटिव निकले थे। जबकि सिलिंग के खीड़ी क्षेत्र में एक युवक की कोरोना से मौत के बाद गांव में सेंपलिंग की गई थी, वहां भी सात लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। वहीं पाटी बाजार में कुल 13 लोगों में कोरोना पुष्टि हुई है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आभास सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को एसबीआई प्रबंधक और एक व्यापारी के पाजिटिव आने पर संपर्क में आये लगभग 80 लोगों की सैंपलिंग की गयी थी, जिसमें 13 व्यपारियों और अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई हैं, इन सभी को कोरोना किट देकर आइसोलेट कर दिया गया हैं। एसडीएम गौतम ने बताया कि बौतड़ी, खीड़ी और पाटी बाजार क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इधर उप जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ.मंजीत सिंह, हेम बहुगुणा ने बौतड़ी गांव में जाकर कोरोना पॉजिटिव आए लोगों को दवा की किट बांटी।

