जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में जल्द लगेगा आक्सीजन प्लांट, प्रशासन ने शुरू की कवायद

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र की जनता के लिए राहत भरी खबर है। टनकपुर में प्रशासन के प्रयासों से जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहा है। संयुक्त चिकित्सालय परिसर में लगने वाले प्लांट को स्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है। मालूम हो कि वर्तमान में क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए रुद्रपुर से जाना पड़ता है। जिससे क्षेत्र में ऑक्सीजन की उपलब्धता कम रहती है। लोगों को सिलेंडर भरवाने के लिए आने जाने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय जनता की दिक्कतों को देखते हुए जिलाधिकारी विनीत तोमर के निर्देशन के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। रविवार की रात शासन द्वारा नियुक्त कंसलटेंट ने उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया एवं सीएमएस डॉ. एचएस हयाकी ने प्लांट लगाने के लिए जगह का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि कंसल्टेंट द्वारा डीपीआर तैयार कर प्रशासन को सौंपी जाएगी। डीपीआर स्वीकृत होने के चार से छह सप्ताह में ऑक्सीजन प्लांट लगा दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डॉ. हेमंत शर्मा, आफताब आलम, डा. मिर्जा उमर आदि मौजूद रहेंगे।

Ad