‘पाताल लोक 2’ के एक्टर और इंडियन आइडल-3 के विनर प्रशांत तमांग का निधन
43 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
नई दिल्ली। इंडियन आइडल सीजन-3 के विनर और अभिनेता प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। रविवार को वह दिल्ली स्थित अपने घर में मृत पाए गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है, हालांकि फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. उनके ऐसे अचानक चले जाने से परिवार और प्रशंसक गहरे सदमे में हैं।

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि तमांग रविवार 11 जनवरी को नई दिल्ली में अपने घर पर मृत पाए गए। जानकारी के अनुसार, प्रशांत हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में एक संगीत कार्यक्रम को पूरा करके दिल्ली वापस आए थे।
बताया जा रहा है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उनके ऐसे अचानक चले जाने से परिवार, प्रशंसकों और विशेष रूप से गोरखा समुदाय को गहरा सदमा लगा है। वे अपने पीछे पत्नी और एक छोटे बेटे को छोड़ गए हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म निर्माता राजेश घटानी ने प्रशांत तमांग के निधन की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि प्रशांत तमांग को रविवार सुबह करीब 9 बजे दिल्ली के द्वारका के पास एक अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। अब फिलहाल इस बात पर विचार किया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा या उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई के लिए उनके पैतृक निवास दार्जिलिंग ले जाया जाएगा।
इंडियन आइडल से पाताल लोक तक का सफर
बता दें कि प्रशांत तमांग ने साल 2007 में इंडियन आइडल का खिताब जीत था। वे पूर्वोत्तर राज्यों से नेशनल टेलीविजन पर इतना बड़ा रियलिटी शो जीतने वाले पहले कलाकार थे। संगीत के बाद उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया और कई नेपाली फिल्मों में मेन कैरेक्टर का राेल। हाल ही में उन्हें चर्चित वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 में देखा गया था। यहां उनके एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी।
प्रशांत तमांग का संघर्ष भी काफी प्रेरणादायक रहा है। मनोरंजन जगत में एंट्री से पहले प्रशांत तमांग कोलकाता पुलिस में एक सिपाही के तौर पर काम कर चुके हैं। इंडियन आइडल में उनकी जीत ने पूर्वोत्तर के युवाओं के लिए बॉलीवुड के रास्ते खोल दिए थे। भारतीय गोरखा परिसंघ के महासचिव नंदा किराती देवान ने उनके निधन को एक अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि प्रशांत ने गोरखा कलाकारों को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
करीबी दोस्त अमित पॉल ने जताया दुख
इंडियन आइडल के दौरान उनके सबसे करीबी प्रतियोगी रहे गायक अमित पॉल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है। अमित ने लिखा कि इस खबर पर यकीन करना उनके लिए नामुमकिन है और प्रशांत के बिना दुनिया अब उनके लिए वैसी नहीं रहेगी।

