जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

‘पड़ी लकड़ी’ दिलाएगी टनकपुर को विशेष पहचान, एसडीएम ने किया वेबसीरिज का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र में वेबसीरिज ‘पड़ी लकड़ी’ की शूटिंग हो रही है। माना जा रहा है कि वेबसीरिज के माध्यम से टनकपुर को विशेष पहचान मिलेगी। वेबसीरिज की शूटिंग का शुभारंभ एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने किया। शूटिंग कोतवाली से शुरू हुई। इस दौरान सीओ अविनाश वर्मा, एसओ जसवीर सिंह आदि भी मौजूद रहे।

नगर की विष्णुपुरी कालोनी निवासी राजेश जोशी और वर्मा लाईन निवासी मोहित धामी इस सीरिज के माध्यम से टनकपुर को विशिष्ट पहचान दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस वेबसीरिज में स्थानीय लोग भी अभिनय करते हुए दिखाई देंगे। वेबसीरिज के निदेशक राजेश जोशी का कहना है कि उत्तराखंड राज्य प्राकर्तिक सौंदर्य से भरपूर है और यहा के नागरिक भी कला से भरपूर हैं। वह यहां के लोगों को फिल्म लाईन में एक अवसर प्रदान करना चाहते हैं और चाहते हैं कि टनकपुर को एक फिल्म सिटी के नाम से नई पहचान मिले।
राजेश जोशी करीब 25 साल से मुंबई मे फिल्म लाईन मे काम कर रहे हैं। कसौटी जिन्दगी की जैसे कई टीवी सिरियल को निर्देशित किया है। 2019 मे 72 आवर्स नामक बॉलीवुड फिल्म को भी निर्देशित किया है। वेबसीरिज का शुभारंभ करते हुए एसडीएम कफल्टिया ने पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए स्थानीय कलाकारों को मंच देने के प्रयास की सराहना की। वेबसीरिज का निर्देशन व लेखन राजेश जोशी व असिस्टेन्ट डायरेक्टर मोहित धामी ने किया है। प्रोड्यूसर सतीश राय हैं। कैमरा मैन प्रताप सामन्त, सौरभ रत्नाकर, देवेन्द्र सिंह हैं। सूरज भट्ट, नफीस अहमद, सुधीर कोहली, अनिल सिंह, रईस अहमद, अमित राजपूत, आकाश कुमार, कमल सिंह, अमित कुमार, विश्व बंधु कोहली,आरिफ अंसारी अभिनय कर रहे हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड