चम्पावत जिले की पल्लवी पंत का आरबीआई ग्रेड बी अधिकारी के लिए हुआ चयन
चम्पावत। लोहाघाट विकास खंड के सीमांत क्षेत्र पंचेश्वर की रहने वाली पल्लवी पंत को बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) अधिकारी ग्रेड बी परीक्षा में सफलता हासिल की है। आरबीआई में पल्लवी के अफसर बनने से सुदूर पंचेश्वर क्षेत्र से लेकर सीमांत के दोनों जिलों चम्पावत और पिथौरागढ़ का नाम रोशन हुआ है।
इस वर्ष आरबीआई के ग्रेड बी ऑफिसर के लिए देशभर से 34 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। बेहद छोटे गांव में जन्मीं पल्लवी ने महज 23 साल की उम में ये कामयाबी हासिल की है। आरबीआई ग्रेड बी की तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा में सफल होने वाली सबसे कम उम की अभ्यर्थी हैं। देहरादून से इंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में स्नातक और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पीजी करने वाली पल्लवी संघ लोक सेवा आयोग संचालित आईएएस परीक्षा के पहले दो प्रयासों में साक्षात्कार तक पहुंच चुकी हैं। खासी प्रतिष्ठित आरबीआई ग्रेड बी अधिकारी की सेवा में जिम्मेदारी के साथ चुनौतियां भी खूब हैं। देश की वित्तीय स्थिरता का प्रबंधन, सरकारी और केंद्रीय बैंक खातों को संभालना, मुद्रा मुद्दों और परिसंचरण प्रबंधन सहित कई महत्वपूर्ण काम उनके जिम्मे होता है। पल्लवी के पिता परम पंत आपात सेवा 108 की एबुलेंस के पिथौरागढ़ जिला प्रभारी रह चुके हैं और अब एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। जबकि मां कॉस्मेटिक्स और चूड़ी की दुकान चलाती हैं।