पंचायत निर्वाचन : उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण
टनकपुर/चम्पावत। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण के अंतर्गत मतदान की प्रक्रिया का जायजा लेने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी ने सोमवार को नायकगोठ, बनबसा कालोनी कैनाल, टनकपुर, उचौलीगोठ आदि विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।



निरीक्षण के दौरान एसडीएम जोशी ने मतदान केंद्र पर की गई सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंध, मतदाताओं के लिए बनाई गई कतार व्यवस्था, तथा विशेष रूप से बुजुर्गों और महिलाओं की सुविधा के लिए किए गए इंतज़ामों का बारीकी से परीक्षण किया। उप जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष, संवेदनशील और उत्तरदायी ढंग से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





