चंपावतटनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि धाम के पुजारी पंडित कृष्णानंद पांडेय नहीं रहे, शनिवार को होगा अंतिम संस्कार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। श्री मां पूर्णागिरि धाम के पुजारी पंडित कृष्णानंद पांडेय का बीमारी के चलते निधन हो गया है। वे 55 वर्ष के थे। उन्होंने आज शुक्रवार 25 अप्रैल को नगर के कार्की फार्म कालौनी स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। अपने पीछे वे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। शनिवार 26 अप्रैल को कांकर घाट (बूम के निकट) में उनका अंतिम संस्कार होगा। निधन पर कई सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने शोक जताया है। कृष्णानंद तिवारी के निधन पर पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, वन विकास निगम के सदस्य हरीश भट्ट, भाजपा नेता दीप चंद्र पाठक, पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी, उपाध्यक्ष पंडित नीरज पांडेय, सचिव पंडित सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष पंडित नवीन पांडेय, मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पांडेय, पंडित मोहन पांडेय, पंडित एमडी पांडेय, पंडित राजू तिवारी, पंडित नेत्र बल्लभ तिवारी, मनोज पांडेय, महेश पांडेय, सुरेश महर, आनंद महर समेत तमाम लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड