उत्तर प्रदेशउत्तराखण्डनवीनतम

पेपर लीक मामला: यूपी एसटीएफ की हुई एंट्री, दो लाख का इनामी सादिक मूसा और एक लाख का इनामी योगेश्वर को दबोचा, उत्तराखंड एसटीएफ के सुपर्द किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

यूकेएसएसएसपी पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने उत्तराखंड के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को एसटीएफ उत्तराखंड को सौंप दिया गया है। मालूम हो कि पेपर लीक मामे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सख्त रुख अपनाए हुए हैं। एसटीएफ उत्तराखंड भी तेजी से कार्य कर रही है। जानकारी के अनुसार आज सूचना प्राप्त हुई की दो लाख का ईनामी सादिक मूसा और एक लाख का ईनामी योगेश्वर राव लखनऊ और आसपास के किसी स्थान पर आ सकता है। जिस पर उत्तराखंड एसटीएफ की एक विशेष टीम को रवाना किया गया था। पूर्व में ईनाम घोषित होने पर लगातार उत्तर प्रदेश एसटीएफ से उत्तराखंड एसटीएफ का समन्वय बना हुआ था, जिसपर यूपी एसटीएफ लगातार सक्रिय थी। आज शाम को दोनों ईनामी अपराधियों को यूपी एसटीएफ द्वारा लखनऊ पॉलीटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कुछ घंटों में पहुंची एसटीएफ उत्तराखंड की टीम को दोनों अभियुक्तों की सुपुदर्गी कर दी। एसटीएफ ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।

Ad
Ad