चम्पावत # शिक्षकों की मांग को लेकर अभिभावकों व ग्रामीणों ने किया स्कूल गेट पर प्रदर्शन
चम्पावत। बाराकोट विकास खंड के बिसराड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय देवराड़ी में 40 छात्र छात्राओं पर केवल एक शिक्षक तैनात है। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसको लेकर अभिभावकों में रोष है। अभिभावकों व ग्रामीणों ने विद्यालय में मानकों के अनुसार शिक्षकों की तैनाती किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मांग न माने जाने पर सीईओ कार्यालय में प्रदर्शन की चेतावनी दी है। मंगलवार को ग्राम प्रधान निर्मला नाथ गोस्वामी के नेतृत्व में लोगों ने शिक्षकों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में लंबे समय से 40 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष केवल एक ही शिक्षक है। अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्र के इस स्कूल में सभी बच्चे निर्धन परिवारों के हैं। पांच कक्षाओं में एक ही शिक्षक का पढ़ा पाना मुश्किल है। जिससे सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में डूब रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जेष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने कहा कि जल्दी ही विभाग ने स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की तो वह गांव वालों के साथ विद्यालय में तालाबंदी करके सीईओ कार्यालय चम्पावत में धरना प्रदर्शन कर देंगे। प्रदर्शन करने वालों में सुरेंद्र प्रसाद, पपेंद्र प्रसाद, कुंवर सिंह, पुष्कर सिंह, निर्मल राम, पवन कुमार, राजेंद्र प्रसाद रहे।